Lok Sabha Election 2024 Date: 7 फेस में होगा लोकसभा चुनाव, 4 जून को आएगा रिजल्ट

By  Deepak Kumar March 16th 2024 03:46 PM -- Updated: March 16th 2024 04:22 PM

ब्यूरोः 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान कर दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार चुनाव की तारीखों की ऐलान किया है। आइए जानिए कब और कितनी फेस में चुनाव होंगे। 

ोो

26 विधानसभा सीटों पर होगा उपचुनाव

बिहार, गुजरात, हरियाणा, महाराष्ट्र झारखंड, हिमाचल, राजस्थान, तमिलनाडु में उपचुनाव होना है. सभी 26 विधानसभा पर उपचुनाव होगा।

विधानसभा चुनाव की तारीख

  • आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 18 अप्रैल 2024 को नोटिफिकेशन जारी होगा। नामांकन की आखिरी तारीख 25 अप्रैल 2024 है। वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 29 अप्रैल 2024 है। 13 मई 2024 को राज्य विधानसभा के लिए मतदान होगा। वहीं 4 जून 2024 को चुनाव नतीजों का एलान किया जाएगा।

  • अरुणाचल प्रदेश में 19 अप्रैल को विधानसभा के चुनाव होंगे. चुनावों के नतीजे 4 जून 2024 के दिन आएंगे.

  • आयोग ने ओडिशा विधानसभा की 147 सीटों के लिए चुनावी कार्यक्रम घोषित किया है जहां 4 चरणों में वोट डाले जाएंगे। ओडिसा में पहले चरण में 28 विधानसभा सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं दूसरे चरण में 20 मई को वोट डाले जाएंगे जिसमें 35 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा। वहीं तीसरे चरण में 42 सीटों पर 25 मई को और चौथे चरण में 1 जून को वोटिंग होगी और 42 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।

 

  • सिक्किम विधानसभा के लिए एक चरण में ही सभी 32 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सिक्किम चुनाव के लिए नोटिफिकेशन की तारीख 20 मार्च 2024 है। नामांकन की आखिरी तारीख 27 मार्च 2024, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च 2024 और मतदान की तारीख 19 अप्रैल 2024 है। 4 जून 2024 को मतगणना होगी।

लोकसभा के 7 फेस में होंगे चुनाव

-03-16 at 4.04.14 PM.jpeg

लोकसभा के 7 फेस में चुनाव होंगे और चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का आगाज होगा और सातों चरण के मतदान के बाद 4 जून को चुनावी नतीजे आएंगे. 

  • पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस दौरान 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश में वोटिंग होगी। पहले चरण में कुल मिलाकर 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान देश की 89 लोकसभा सीटों पर चुनाव होगा। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।
  • तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई को होगी।
  • चौथे चरण के तहत 13 मई को वोटिंग की जाएगी। इस दौरान देश के 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • पांचवें चरण की वोटिंग 20 मई को होगी। इस दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। चुनावी नतीजे 4 जून को आएंगे।
  • छठे चरण के दौरान 25 मई को वोटिंग होगी। इस दिन देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 57 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी।
  • सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा। आखिरी चरण के दौरान 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में वोटिंग होगी। इस दौरान लोकसभा की 57 सीटों पर वोटिंग होगी।
  • लोकसभा चुनाव का परिणाम 4 जून को आएगा।

Related Post