Haryana Budget 2024: भूपिंदर हुड्डा ने कहा- मेरी खामोशी की जरा लिहाज रखो...., सीएम ने दिया ये जबाव

By  Deepak Kumar February 21st 2024 07:46 PM

ब्यूरोः हरियाणा विधानसभा सत्र का दूसरे दिन की कार्यवाही जारी है। बजट सत्र के दूसरे दिन सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा हुई। इस दौरान सीएम मनोहर लाल और कांग्रेस विधायक रघुबीर कादियान के बीच वाद विवाद हुआ। इस दौरान रघुबीर कादियान ने कहा कि मैं सदन में जिम्मेवारी के साथ यह कह रहा हूं पिछले सदन में यह बात आई थी कि एक सीडी मिली थी, जिसमें चैट मिली थी। उस चैट में लिखा था कि किसके नंबर बढ़ाने है। यह बात मुख्यमंत्री में गीता पर हाथ रख कर बोला था। 

इसके साथ ही भूपेंदर हुड्डा और सीएम मनोहर लाल के साथ बहस हो गई। भूपेंदर हुड्डा ने कहा कि यहां कोई भी खड़ा होकर खर्ची-पर्ची की बात करता है उसका भी रिकॉर्ड मगवाओ। साथ में हुड्डा भर्तियां को लेकर सरकार पर हमला बोला। इस पर सीएम ने कहा कि हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने जितनी भर्तियां रद्द की है उसका कारण बताया जाए, उसमे सब साफ हो जाएगा।

 वहीं, भूपिंदर हुड्डा ने कहा कि मेरी खामोशी की जरा लिहाज रखो, आपके लब्ज बर्दाश्त नही होंगे। इस पर पलटवार करते हुए सीएम ने कहा कि आंखों को मुड़ लेने से खतरा नही जाएगा, वो देखना पड़ेगा जो देखा नहीं जाएगा।

Related Post