Haryana: पीएम मोदी के साथ मेरे संबंध पुराने, उन्होंने पुरानी बात दोहराई तो काफी अच्छा लगा- मनोहर लाल

By  Rahul Rana March 11th 2024 07:27 PM -- Updated: March 11th 2024 08:03 PM

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के लोगों को बड़ी सौगात दी है। द्वारका एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी ने सीएम मनोहर लाल के साथ अपनी दोस्ती का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल के साथ वो बचपन में एक बाइक पर घूमा करते थे। वो रोहतक से गुरुग्राम तक का सफर मोटरसाइकिल पर करते थे। उस समय गुरुग्राम के रास्ते छोटे थे।

जिसके बाद मनोहर लाल ने कहा कि पीएम मोदी के साथ हमारे पुराने संबंध हैं जब हम इक्कठे काम किया करते थे। संघ के प्रचारक के नाते दोनों ने साथ काम किया है। सादा जीवन दोनों ने व्यतीत किया है। मैंने कभी पुरानी बात नहीं दोहराई, पर वो बड़े आदमी है वो दोहराते हैं तो सबको अच्छा लगता है, मुझे भी अच्छा लगता है, हम दोनों ने एक साथ पंचकुला में हैडक्वाटर में काम किया है। उनकी बातों से हम प्रेरणा लेते हैं।

जेजेपी को लोकसभा टिकट देने पर बोले सीएम मनोहर लाल #Haryana #CM #ManoharLal #Statement #LokSabha #Election #JJP #Ticket

Posted by PTC News - Haryana on Monday, March 11, 2024

बृजेंद्र सिंह के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बोले सीएम 
कोई आएगा , कोई जाएगा ये सिलसिला चलेगा, उनका स्थाई विषय रहा नहीं , वो अपने तरीके की बातें करते रहते हैं, जिस भी व्यक्ति को कोई पार्टी ज्वाइन करनी चाहिए वो पार्टी के विचार समझकर आना चाहिए , वो बिना समझे आए थे और चले गए तो कोई बात नहीं।

CAA पर बोले सीएम 

CM मनोहर लाल  ने कहा अभी मुझे इस बात की सूचना नहीं है । 

बीजेपी की दूसरी सूची पर बोले सीएम 
पार्लियामेंट्री की बैठक रोजाना हो रही है, जब भी हरियाणा की बारी आएगी, लिस्ट आ जाएगी। 

जेजेपी को कोई लोकसभा टिकट देने पर बोले सीएम 
केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा फिर बताएंगे

Related Post