Himachal: बागी विधायकों ने सोशल मीडिया पर CM सुक्खू पर साधा निशाना, सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने किया कमेंट

By  Rahul Rana March 5th 2024 07:57 AM

ब्यूरो: हिमाचल प्रदेश में सियासी घमासान जारी है। सोशल मीडिया पर भी सरकार से बगावत चरम पर है। अयोग्य करार विधायकों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है। धर्मशाला के बागी विधायक सुधीर शर्मा ने सीएम सुक्खू पर निशाना साधते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए सुजानपुर के बागी विधायक राजेंद्र राणा ने कमेंट किया है। सुधीर शर्मा और राजेंद्र राणा ने एक बार फिर सीएम को फेसबुक पोस्ट के जरिए आड़े हाथों लिया है। वहीं, राजेंद्र राणा ने अपना कमेंट संस्कृत के दोहे में लिखा, जिसका हिंदी अनुवाद भी उन्होंने साथ ही लिखा है।

Sudhir Sharma Facebook Post
बागी विधायक सुधीर शर्मा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट डाली है कि 'जब चादर लगी फटने, तब खैरात लगी बंटने'। इस पोस्ट के बाद राजेंद्र राणा ने भी कमेंट में संस्कृत में एक दोहा लिखा, जिसमें उन्होंने कहा है कि 'अनादरो विलम्बश्च वै मुख्यं निष्ठुरं वचः। पश्चात्तापश्च पञ्चापि दानस्य दूषणानि च॥ इसका अर्थ है अपमानित करना, देरी करना, मुंह मोड़ लेना, कठोर वचन कहना और दे देने के बाद प्रायश्चित करना, ये पांचों क्रियाएं दान को दूषित कर देती हैं।

Sudhir Sharma Facebook Post


आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से सुधीर शर्मा व राजेंद्र राणा प्रदेश के मुख्यमंत्री को खरी खोटी सुनाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं, क्योंकि पिछले एक साल से राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा सरकार से खासा नाराज चल रहे थे। अब सोशल मीडिया के जरिए वह रोजाना अपनी इच्छाओं को व्यक्त कर रहे हैं सीएम सुक्खू पर निशाना साधते रहते हैं। 

sukhu

 

Related Post