हिमाचल में BJP को झटका, पूर्व कैबिनेट मंत्री रामलाल मारकंडे ने की इस्तीफे की पेशकश

By  Deepak Kumar March 26th 2024 03:23 PM

ब्यूरोः हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद लाहौल घाटी की राजनीति में हलचल शुरू हो गई है। इसी के चलते भाजपा सरकार के मंत्री रहे डॉ. रामलाल मारकंडे सहित लाहौल स्पीति के भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं ने इस्तीफे को पेशकश कर दी है। 

भाजपा ने स्पीति स्पीति से कांग्रेस के बागी विधायक रवि ठाकुर को टिकट दिया है। इस फैसले से नाराज मारकंडे ने कहा कि जहां से टिकट मिलेगा वहीं से चुनाव लडूंगा, साथ में उन्होंने कहा कि हो सकता है कांग्रेस की ओर से चुनाव लडूं। 

बता दें साल 2017 में रामलाल मारकंडा लाहौल से विधायक थे। साल 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रवि ठाकुर ने उन्हें चुनाव हरा दिया। अब रवि ठाकुर उपचुनाव में बीजेपी से प्रत्याशी हैं। गौर हो कि रामलाल मारकंडा ने छात्र राजनीति की शुरुआत एनएसयूआई से ही की थी।

Related Post