Lok Sabha Election 2024 Date: हिमाचल और हरियाणा के लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

By  Deepak Kumar March 16th 2024 05:42 PM

ब्यूरोः देश में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गई है। चुनाव आयोग ने इसका ऐलान कर दिया है। लोकसभा के चुनाव 7 फेस में होगा। वहीं, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा की वोटिंग की तारीख भी सामने आ गई है।

Haryana

हरियाणा में छठे चरण में 10 सीटों पर चुनाव होगा। इन सीटों पर 25 मई को वोटिंग होगी। लोकसभा चुनाव के साथ ही करनाल में भी उपचुनाव होंगे। 29 अप्रैल को नामांकन शुरू होगा और 6 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। वहीं, उम्मीदवारों के नामाकंन की जांच 7 मई को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई 2024 है।  

Himachal Pradesh

वहीं, हिमाचल प्रदेश की कुल चार लोकसभा सीटों के लिए सातवें चरण में चुनाव होगा। हिमाचल प्रदेश में 7 मई से नामांकन शुरू होगा और 14 मई नामांकन की आखिरी तारीख है। 15 मई को नामांकन पत्रों की छंटनी होगी। 17 मई को नामांकन वापसी होगी। 1 जून को मतदान होगा और 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।

Related Post