कूनो नेशनल पार्क में एक और चीते की मौत, अब तक गई 10 की जान

By  Deepak Kumar January 16th 2024 07:32 PM

ब्यूरोः मंगलवार को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता मृत पाया गया। बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में अब तक 10 चीतों की मौत हो चुकी है। इसमें 7 चीते और 3 शावक शामिल हैं। मरने वाले चीते की पहचान 'शौर्य' के रूप में हुई है, लेकिन अभी तक इस चीते के मरने की वजह सामने नहीं आई है।

मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क के अधिकारियों और निदेशक के बयान के अनुसार ट्रैकिंग टीम को चीता जंगल में बेहोश पाया गया था जिसके बाद से उसका इलाज चल रहा था। लेकिन आज लगभग 3:17 बजे नामीबियाई चीता 'शौर्य' की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद मौत का कारण पता चल सकेगा।
 
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में विलुप्त चीतों को पुनर्जीवित करने के प्रयास के तहत 17 सितंबर, 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से लाए गए 8 चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोड़ा था, जिसमें से 5 मादा और 3 नर चीते शामिल थे। वहीं, पिछले साल फरवरी में दक्षिण अफ्रीका से 12 अन्य चीते लाए गए थे। वहीं, लगातार कूनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत होने के कारण पूरे देश में चर्चा हो रही है। 

Related Post