COVID19: भारत के दैनिक नए मामले घटकर 1.65 लाख के स्तर पर आए, लगातार गिरावट का दौर जारी

By  Arvind Kumar May 30th 2021 02:07 PM -- Updated: May 30th 2021 02:10 PM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। सक्रिय मामलों में एक फिर बार कमी आई, इस क्रम में आज सक्रिय मामले 21,14,508 दर्ज किए गए। इस प्रकार पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 1,14,216 की कुल गिरावट देखने को मिली और देश के कुल पॉजिटिव मामलों की तुलना में सिर्फ 7.58 प्रतिशत सक्रिय मामले हैं।

दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट के तहत, देश में लगातार तीन दिन 2 लाख से कम दैनिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में दैनिक 1,65,553 नए मामले दर्ज किए गए। लगातार 17वें दिन भारत का दैनिक सुधार का आंकड़ा, दैनिक नए मामलों की तुलना में ज्यादा रहा। पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग ठीक हो गए। पिछले 24 घंटों के दौरान, दैनिक नए मामलों की तुलना में 1,10,756 ज्यादा लोग ठीक हुए।

Coronavirus India Updates: India records 1.86 lakh new Covid-19 cases, 3,660 deathsयह भी पढ़ें- केंद्र ने राज्यों को 22.77 करोड़ से अधिक टीके कराए उपलब्ध

यह भी पढ़ें- हरियाणा के इस गांव में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं

Coronavirus: Daily positivity rate in India dips below 10 percent

महामारी की शुरुआत के बाद कुल संक्रमित लोगों में 2,54,54,320 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं और पिछले 24 घंटों में 2,76,309 लोग ठीक हुए। यह कुल 91.25 प्रतिशत सुधार दर के बराबर है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 20,63,839 परीक्षण किए गए और भारत में अभी तक कुल 34.31 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं।

Delhi records 1,568 fresh coronavirus cases at positivity rate of 2.14 percentभले ही देश भर में परीक्षण बढ़ गए हैं, लेकिन मामलों की साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर में गिरावट जारी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 9.36 प्रतिशत के स्तर पर है, वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर में कमी आई है और यह आज 8.02 प्रतिशत रही। यह लगातार छठे दिन 10 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

Related Post