लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कहीं फिर ना लगाना पड़े लॉकडाउन

By  Arvind Kumar March 12th 2021 10:24 AM

नई दिल्ली। देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में COVID19 के 23,285 नए मामले सामने आए हैं। नए केसों को मिलाकर कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,13,08,846 हो गई है। वहीं 117 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,306 हो गई है।

Corona Lockdown News लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कहीं फिर ना लगाना पड़े लॉकडाउन

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,97,237 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,09,53,303 है। देश में कुल 2,61,64,920 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैत बोले- आंदोलन 2024 तक भी चल सकता है

यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा में कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव औंधे मुंह गिरा

Corona Lockdown News लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कहीं फिर ना लगाना पड़े लॉकडाउन

इस बीच स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण का कहना है कि कोविड के मामले पहले की अपेक्षा थोड़े बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा देश में सक्रिय कोविड मामलों में बढ़ोतरी तो हुई लेकिन मृत्यु दर अब भी कम है। स्वास्थ्य सचिव ने यह भी बताया कि कोवैक्सीन को आपातकाल उपयोग की मंजूरी मिली है। जानकारी के मुताबिक इस बाबत ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया(डीसीजीआई) ने भारत बायोटेक की स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सीन के तीसरे चरण के सफल परीक्षण के बाद आपातकालीन उपयोग की मंजूरी दी है।

Corona Lockdown News लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, कहीं फिर ना लगाना पड़े लॉकडाउन

उधर, कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों के कारण महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है कि नागपुर में 15 से 21 मार्च तक कड़ा लॉकडाउन लगेगा। बता दें सबसे ज्यादा सक्रिय कोविड मामले वाले 10 जिलों में से 8 महाराष्ट्र के हैं। केरल में सक्रिय कोविड मामलों में कमी आई है। साथ ही साथ यूपी, पश्चिम बंगाल में भी सक्रीय मामलों में कमी आई है। जबकि महाराष्ट्र, पंजाब, हरियाणा, गुजरात में सक्रीय कोविड मामलों में बढ़ोतरी दर्ज हुई है।

Related Post