पिछले 24 घंटों में कोरोना के 27,254 नए मामले, 219 की मौत

By  Arvind Kumar September 13th 2021 10:19 AM

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 27,254 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 37,687 रिकवरी हुई और 219 लोगों की कोरोना से मौत हुई। वहीं केरल में कल कोरोना वायरस के 20,240 मामले सामने आए और 67 मौतें हुईं।

Coronavirus India Update: India logs 33,376 new Covid-19 casesस्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.13% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.26% है और रिकवरी रेट 97.54% है।

कुल मामले: 3,32,64,175

सक्रिय मामले: 3,74,269

कुल रिकवरी: 3,24,47,032

कुल मौतें: 4,42,874

कुल वैक्सीनेशन: 74,38,37,643

यह भी पढ़ें- फंदे पर लटका मिला बैंक मैनेजर का शव, इलाके में फैली सनसनी

यह भी पढ़ें- रहस्यमयी बुखार से 8 बच्चों की मौत, दर्जनों बच्चे अस्पताल में भर्ती

कोरोना के मामलों का समय पत पता लगाने के लिए टेस्टिंग लगातार जारी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,08,247 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 54,30,14,076 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Related Post