एक दिन में कोरोना के 4,12,262 नए मामले, 3,980 की मौत

By  Arvind Kumar May 6th 2021 10:35 AM -- Updated: May 6th 2021 10:39 AM

नई दिल्ली। कुछ दिनों तक मामूली गिरावट के बाद एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,12,262 नए मामले आए हैं। देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हो गई है। वहीं 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है।

इस वक्त देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है।

ICMR issues advisory for COVID-19 testing during second wave of coronavirus in Indiaयह भी पढ़ें- DRDO की तकनीक से दिल्ली व हरियाणा में तैयार होगी ऑक्सीजन

यह भी पढ़ें- हिमाचल में 16 मई तक लगा कोरोना कर्फ्यू

देश में अभी भी ऑक्सीजन का संकट बरकरार है। दिल्ली को उसके कोटे की ऑक्सीजन अभी भी नहीं मिल रही है। इस बीच शीर्ष अदालत ने केन्द्र को दिल्ली को 700 टन ऑक्सीजन की आपूर्ति संबंधी ‘समग्र योजना’ प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है।

वहीं अब कोरोना की तीसरी लहर आने की भी बात कही जा रही है। केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने का कहना है कि कोरोना की तीसरी लहर आना तय है। ऐसे में इसके लिए अभी से तैयारी करनी होगी।

Related Post