जानिए कब से बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, AIIMS प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने कही ये बात

By  Arvind Kumar July 24th 2021 03:15 PM

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं लेकिन तीसरी लहर की आशंका बनी हुई है। इस बीच खबर है कि भारत में बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान सितंबर से शुरू हो सकता है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉ रणदीप गुलेरिया ने इस बात के संकेत दिए हैं।

AIIMS Director Randeep Guleria on Coronavirus Indiaरणदीप गुलेरिया ने बताया कि कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए बच्चों का टीकाकरण महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है। मेरे विचार में जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिए हैं और उन्हें आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी का इंतजार है।

WHO worried about uncontrolled corona in India, said – second year of epidemic is fatal for the world

वहीं भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। इसके अलावा फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन मंजूरी मिल चुकी है। इसलिए हमें उम्मीद है कि हम सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने के अभियान में सफल हो जाएंगे।

Related Post