हिरासत में मौत मामले में बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद

By  Arvind Kumar June 20th 2019 02:19 PM -- Updated: June 20th 2019 02:20 PM

गांधीनगर। हिरासत में मौत मामले में जामनगर कोर्ट ने बर्खास्त आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद की सजा सुनाई है। एक अन्य कांस्टेबल प्रवीण झाला को भी उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। इससे पहले ड्यूटी से अनुपस्थित रहने के कारण 2011 में उन्हें निलंबित किया गया था और अगस्त 2015 में बखार्स्त कर दिया गया था।

sanjeev-bhat हिरासत में मौत मामले में बर्खास्त IPS अधिकारी संजीव भट्ट को उम्रकैद

यह भी पढ़ेंएक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगवाते रहे डॉक्टर, इस बीच बच्ची ने तोड़ दिया दम

भट्ट पर 1990 में हुए भारत बंद के दौरान हिरासत में लिए गए लोगों की पिटाई के आरोप थे। उन्होंने 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लेने के आदेश दिए थे। हिरासत खत्म होने के बाद एक शख्स की अस्पताल में मौत हो गई थी। उस शख्स के भाई ने इस मामले में 8 पुलिसकर्मियों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज करवाया था।

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post