Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगवाते रहे डॉक्टर, इस बीच बच्ची ने तोड़ दिया दम

Written by  Arvind Kumar -- June 20th 2019 10:55 AM -- Updated: June 20th 2019 11:20 AM
एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगवाते रहे डॉक्टर, इस बीच बच्ची ने तोड़ दिया दम

एक से दूसरे अस्पताल के चक्कर लगवाते रहे डॉक्टर, इस बीच बच्ची ने तोड़ दिया दम

लखनऊ। मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल में रेफर करना आम बात हो गई है। लेकिन जब अस्पताल में उपचार की तमाम सुविधाएं उपलब्ध हो ऐसी स्थिति में मरीज को रेफर करना कहां तक उचित है। कुछ ऐसा ही आरोप बरेली के पुरूष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक पर भी लगा है।

आरोप है कि उन्होंने गंभीर रूप से बीमार बच्ची का इलाज करने की बजाय उसके परिवार को महिला अस्पताल भेज दिया। लापरवाही की हद तब हो गई जब महिला अस्पताल ले जाने पर भी बच्ची को उपचार नहीं दिया और वापस बच्ची को पुरूष अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच समय पर उपचार नहीं मिलने पर बच्ची की तड़त तड़पकर मौत हो गई। यह भी पढ़ें : बारातियों से भरी गाड़ी नहर में गिरी, 22 बचाए गए 7 अभी भी लापता डॉक्टरों की इस लापरवाही पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने पुरूष अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) के निलंबन और महिला अस्पताल की सीएमएस के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी अधिकारियों की लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल


Top News view more...

Latest News view more...