फर्जी डिग्री मामला: मानव भारती यूनिवर्सिटी की 194 करोड़ की संपत्ति अटैच

By  Arvind Kumar January 30th 2021 03:27 PM

शिमला। हिमाचल प्रदेश की निज़ी यूनिवर्सिटी मानव भारती में अभी तक का सबसे बड़ा फ़र्ज़ी डिग्री मामला उजागर हुआ है। फ़र्ज़ी डिग्री मामले में 440 करोड़ की संपत्ति में से ईडी ने 194 करोड़ की संपत्ति सीज कर ली है। ये संपत्ति अधिकतर करनाल के रहने वाले राज कुमार राणा व उसके परिवार के नाम पर है।

Manav Bharti University फर्जी डिग्री मामला: मानव भारती यूनिवर्सिटी की 194 करोड़ की संपत्ति अटैच

इसमें 7 करोड़ से ज्यादा एफडी है जबकि अन्य पैसा बैंक खातों व संपत्ति का है। मानव भारती ने 2009 से बनने के बाद 17 राज्यों में फर्जी डिग्री का गोरखधंधा चलाया। मानव भारती यूनिवर्सिटी ने माधव यूनिवर्सिटी से मिलकर ये गोरखधंधा चलाया। जांच एजेंसियों की माने तो मानव भारती ने 41000 फ़र्ज़ी डिग्रियां बेची जिनमें से 36000 डिग्रियों पर जांच चल रही है।

यह भी पढ़ें- हरियाणा की खाप पंचायतें अब फिर कूदी किसान आंदोलन में

Manav Bharti University फर्जी डिग्री मामला: मानव भारती यूनिवर्सिटी की 194 करोड़ की संपत्ति अटैच

डीजीपी संजय कुंडू ने बताया कि हिमाचल पुलिस ने एक एसआईटी गठित की जिसने जांच को आगे बढ़ाया। जांच के लिए 4 टीम बनाई गई। जिसमें आज तक का सबसे बड़ा खुलासा हुआ है। राणा का परिवार अभी ऑस्ट्रेलिया में है उनको प्रदेश में लाने की कोशिश चल रही है। राणा का पासपोर्ट जब्त कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने पुलिस कर्मचारियों को लिखी चिट्ठी

Manav Bharti University फर्जी डिग्री मामला: मानव भारती यूनिवर्सिटी की 194 करोड़ की संपत्ति अटैच

राणा ने अपनी पत्नी के नाम पर हिमाचल में यूनिवर्सिटी बनाई। तत्कालीन भाजपा सरकार की कैबिनेट ने पहले यूनिवर्सिटी के प्रस्ताव को ख़ारिज कर दिया लेकिन एक साल के बाद ही 2009 में धूमल सरकार ने यूनिवर्सिटी खोलने की अनुमति दे दी। डीजीपी ने बताया कि अभी मामला खत्म नहीं हुआ है। मामले में जांच चली हुई है और बड़े खुलासे भी मामले में हो सकते हैं।

Related Post