केरल के तट पर मॉनसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश शुरू

By  Arvind Kumar June 8th 2019 03:31 PM -- Updated: June 8th 2019 03:32 PM

नई दिल्ली। मॉनसून ने आखिरकार केरल के तट पर दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने शनिवार को इसका ऐलान किया।  इस बार मॉनसून का आगमन कुछ देरी से हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून के पहुंचने से केरल के कई इलाकों में अगले 2-3 दिन तक बारिश होगी। [caption id="attachment_304596" align="aligncenter" width="700"]Monsoon 1 केरल के तट पर मॉनसून ने दी दस्तक, झमाझम बारिश शुरू[/caption] केरल में मानसून के देरी से पहुंचने पर देश के अन्य हिस्सों में भी यह देरी से पहुंचेगा। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में मॉनसून 30 जून या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में पहुंच जाएगा। जिसके बाद बरसात का दौर शुरू हो जाएगा। यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में सूरत जैसी घटना, निजी स्कूल में लगी आग में तीन की मौत

Related Post