अंतिम सफर पर मुलायम सिंह यादव, आज 3 बजे सैफई में होगा अंतिम संस्कार

By  Vinod Kumar October 11th 2022 12:19 PM

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को सैफई में अंतिम संस्कार होगा। उनके अंतिम दर्शन के लिए लाखों लोग पहुंच रहे हैं। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सैफई के मेला ग्राउंड रखा गया है। दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार में कई राजनैतिक और दूसरी बड़ी हस्तियां शामिल हो सकती हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं। वो दिल्ली से रवाना हो चुके हैं। राजस्थान सीएम अशोक गहलोत भी मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सैफई पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। वहीं, जैसे ही मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचा मुलायम सिंह अमर रहे के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा। कांग्रेस पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में शरीक होंगे। इसके साथ ही केसीआर और तेजस्वी यादव भी अंतिम संस्कार में पहुंचेंगे। बता दें कि कैंसर की बीमारी के कारण कल गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया था। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सैफई में उन्हें श्रद्धांजलि दी थी। इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी थी और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

Related Post