पाकिस्तान ने रोकी समझौता एक्सप्रेस की 'रफ्तार', भारत ने उठाया यह कदम

By  Arvind Kumar August 8th 2019 03:28 PM -- Updated: August 8th 2019 05:09 PM

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद से बौखलाए पाकिस्तान ने एयर स्पेस बंद करने और व्यापारिक संबंध तोड़ने के बाद अब समझौता एक्सप्रेस सर्विसेस को रोक दिया है। पाक मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान ने अपने ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को समझौता एक्सप्रेस के साथ भेजने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि समझौता एक्सप्रेस दिल्ली से पाक के लाहौर तक जाती है। यह साप्ताहिक ट्रैन है जो कि हफ्ते में गुरुवार और सोमवार को चलती है। यह भी पढ़ेंमहाराष्ट्र : ग्रामीणों को ले जा रही बोट पलटी, 10-12 लोगों की मौत की आशंका

उधर समझौता एक्सप्रेस को भारत लाने के लिए अटारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन का इंजन रवाना हो गया है। स्टेशन मास्टर का कहना है कि सेवाएं बंद नहीं हुई हैं, पाक के ड्राइवर और गार्ड ने भारत आने से इनकार कर दिया है। इसलिए उन्होंने हमें चालक दल और गार्ड के साथ इंजन भेजने का संदेश दिया। वे इंजन के साथ जाएंगे और ट्रेन लाएंगे। —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post