ये दिवाली नौकरी वाली! 75 हजार युवाओं को 'DIWALI GIFT' देंगे पीएम मोदी

By  Vinod Kumar October 20th 2022 12:34 PM

DIWALI GIFT2022: इस बार दीपावली के शुभ अवसर पर पीएम मोदी युवाओं को दिवाली गिफ्ट देंगे। पीएम देशभर के 75000 युवाओं को नौकरी का उपहार देंगे। 22 अक्टूबर को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के 75000 युवाओं को नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र देंगे। रक्षा, रेल, डाक, गृह मंत्रालय सीआईएसएफ, श्रम एवं रोजगार, सीबीआई, कस्टम, बैंक, सीएएफ आदि में ये नौकरियां दी जाएंगी। इस कार्यक्रम में देश के अलग अलग-अलग शहरों से केंद्रीय मंत्री भी जुड़ेंगे। अनुराग ठाकुर चंडीगढ, पीयूष गोयल महाराष्ट्र, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान उड़ीसा से, मनसुख मांडविया गुजरात से जुड़ेंगे। इस साल जून में सभी विभागों और मंत्रालयों की समीक्षा के बाद पीएम मोदी ने कहा था कि अगले साल दिसंबर तक दस लाख नौकरियां दी जाएंगी। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद बड़े स्तर पर काम शुरू हो गया है। इसी के तहत पीएम 75,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौपेंगे। एक साथ 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिलने के बाद सरकार को कुछ राहत महसूस जरूर होगी, क्योंकि बेरोजगारी के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों के अलावा आम जनता भी केंद्र सरकार को घेर रही हैं। इस बार दिवाली पर पीएम मोदी का कार्यक्रम व्यस्त रहने वाला है। पीएम मोदी गुजरात और हिमाचल में चुनावी रैलियों के साथ ही पीएम मोदी धनतेरस पर केदारनाथ जाएंगे। फिर छोटी दिवाली पर अयोध्या में कार्यक्रम में शामिल होंगे और सैनिकों के साथ अपनी दिवाली मनाएंगे।

Related Post