पुलिस को चैकिंग के दौरान घी के कार्टन में मिले 65 लाख रुपये

By  Arvind Kumar June 20th 2021 03:06 PM -- Updated: June 20th 2021 03:10 PM

कोसली। रात्रि गश्त के दौरान जाटूसना पुलिस को चैकिंग के दौरान एक गाड़ी से घी के कार्टन से 65 लाख रुपये की नगद राशि बरामद हुई है। पुलिस जानकारी के अनुसार पकड़ी गई राशि दादरी से अलवर ले जाई जा रही थी। रात्रि गश्त के दौरान दादरी की ओर से एक गाड़ी आ रही थी जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी चालक घबरा गया पुलिस ने जब इस गाड़ी की तलाशी ली तो घी के दो कार्टनों 65 लाख रुपये बरामद हुए। पकड़ी गई राशि को अभी जप्त कर लिया गया है। इनकम टैक्स की टीम इस राशि की जांच करेगी कि यह राशि गलत है या सही है। गाड़ी के मालिक दादरी निवासी आशीष गोयल ने बताया कि यह राशि तेल के कैंटरों की कीमत चुकाने के लिए भेजी जा रही थी क्योंकि रविवार को बैंक बंद रहते हैं इसलिए कैश राशि भेजी गई थी। यह भी पढ़ें- हरियाणा में कैबिनेट फेरबदल की चर्चाओं का सीएम ने किया खंडन यह भी पढ़ें- पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ीं पुलिस के अनुसार अब इनकम टैक्स की टीम द्वारा जांच करने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह राशि किस वजह से अलवर ले जाई जा रही थी।

Related Post