पंजाब कांग्रेस में कलह! कैबिनेट मंत्रियों ने की कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से हटाने की मांग

By  Arvind Kumar August 24th 2021 02:58 PM -- Updated: August 24th 2021 03:00 PM

चंडीगढ़। पंजाब में विधानसभा चुनाव (Punjab Vidhansabha Election) से पहले राजनीति गरमा गई है। जहां एक ओर शिरोमणि अकाली दल ने अभी से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है वहीं कांग्रेस अभी आपसी खींचतान में ही उलझी हुई है। इस बीच सिद्धू खेमे के नेताओं ने सीएम कैप्‍टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ बगावत कर दी है और उनको हटाने की आवाज उठा दी है।

कैबिनेट मंत्री तृप्त राजिंदर सिंह बाजवा के घर पर हुई बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री चरणजीत चन्‍नी ने कहा कि अब मुख्‍यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह में हमारा भरोसा नहीं रहा है। हम केंद्रीय नेतृत्‍व से मुख्‍यमंत्री को बदलने की मांग करेंगे। बता दें कि इस बैठक में तीन कैबिनेट मंत्री समेत 20 विधायक और करीब आधा दर्जन पूर्व विधायक शामिल हुए।

यह भी पढ़ें- अर्शी खान को सता रहा अफगानी क्रिकेटर से अपनी सगाई टूटने का डर

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन से हो रहे सड़क जाम का समाधान निकाले केंद्र: सुप्रीम कोर्ट

Captain Amarinder Singhये नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह को पंजाब के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने जा रहे हैं। सोनिया गांधी से मिलने जा रहे इस प्रतिनिधिमंडल में तृप्‍त राजेंद्र सिंह बाजवा, सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखविंदर सिंह सरकारिया परगट सिंह और चरणजीत सिंह चन्नी शामिल होंगे।

Related Post