स्वास्थ्य सुविधा देने में पंजाब-हरियाणा टॉप 5 में, दिल्ली-हिमाचल के हालात गंभीर

By  Arvind Kumar October 10th 2019 11:56 AM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल को राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) के तहत प्रगति तथा राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन (एनएचएम) के अधिकृत कार्यक्रम समिति (ईपीसी) एवं मिशन संचालन समूह (एमएसजी) के निर्णयों से अवगत कराया गया है। बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि सभी तरह से भारत ने अरोग्य सुविधाओं के क्षेत्र में बहुत अच्छी प्रगति की है। [caption id="attachment_348316" align="aligncenter" width="700"]Health-Ministry 2 स्वास्थ्य सुविधा देने में पंजाब-हरियाणा टॉप 5 में, दिल्ली-हिमाचल के हालात गंभीर[/caption] जिन राज्यों ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं किया है, उनमें केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नागर हवेली, हरियाणा, असम, केरल, पंजाब और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्य शामिल हैं। उधर कई ऐसे राज्य भी हैं जिनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इनमें देश की राजधानी दिल्ली सहित उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने खराब प्रदर्शन करने वाले राज्यों के खिलाफ अब कड़ा कदम उठाया है। मंत्रालय इन राज्यों को मिलने वाली आर्थिक मदद में कटौती करने जा रहा है। वहीं जिनकी रैंकिंग में सुधार हुआ है उन्हें सरकार ने अतिरिक्त यानि बोनस देने का फैसला लिया है। यह भी पढ़ें : खुद को कांग्रेस से अलग नहीं कर पाए हैं तंवर, अभी भी गाड़ी पर लगा है कांग्रेस का झंडा

---PTC NEWS---

Related Post