बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों पर बर्फबारी तो मैदानों में बारिश का सिलसिला जारी

By  Arvind Kumar January 22nd 2019 10:32 AM -- Updated: January 23rd 2019 05:05 PM

चंडीगढ़। उत्तरभारत के साथ-साथ हरियाणा में भी एक बार फिर मौसम ने अचानक करवट ले ली है। हिसार और बहादुरगढ़ में देर रात अचानक मौसम बदल गया और बारिश शुरू हो गई। रातभर बारिश होने के बाद सुबह भी बारिश का सिलसिला जारी रहा जिससे तापमान में एक बार फिर तेज गिरावट दर्ज की गई है। बारिश के साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई है। जिससे फसलों को नुकसान हुआ है। फसलों को नुकसान होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खिंच गई है। [caption id="attachment_243803" align="alignnone" width="700"]Weather हिमाचल की राजधानी शिमला में बर्फबारी के बाद का नजारा[/caption] उधर हिमाचल में भी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी हो रही है। शिमला, मनाली, चंबा के अलावा प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फबारी का आनंद लेने पर्यटक मैदानों से पहाड़ों में पहुंच रहे हैं। अधिक्तर पर्यटक शिमला और मनाली का रुख कर रहे हैं ताकि इस मौसम का आनंद उठाया जा सके। वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें : शिमला में बर्फबारी के खूबसूरत नजारे Temperature आगामी दो दिन तक खराब बना रहेगा मौसम मौसम विभाग ने हिमाचल और हरियाणा में आगामी दो दिन तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिन तक पहाड़ों में बर्फबारी तो मैदानों में बारिश होती रहेगी। दो दिन बाद मौसम कुछ साफ होगा लेकिन उसके बाद फिर से बारिश का अनुमान जताया गया है।  

Related Post