गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, ये है कीमत

By  Arvind Kumar January 7th 2020 10:21 AM -- Updated: January 7th 2020 11:19 AM

नई दिल्ली। अगर आप गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर परेड देखने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। गणतंत्र दिवस समारोह को देखने के दो तरीके हैं। या ता स्पेशल निमंत्रण के ज़रिए या फिर टिकट। अगर आप टिकट लेने के इच्छुक हैं तो परेड को देखने के लिए टिकटों की बिक्री आज से शुरू हो गई है। टिकट नई दिल्ली स्थित विभिन्न जगहों से खरीदी जा सकती है। ये टिकटें आप 7 जनवरी से 25 जनवरी तक खरीद सकते हैं। [caption id="attachment_376819" align="aligncenter" width="736"]Republic Day Parade and Beating Retreat rehearsal ticket sales commence गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, ये है कीमत[/caption] टिकट की कीमत आरक्षित सीटों के लिए 500 रुपये और अनारक्षित सीटों के लिए 200, 100 और 50 रुपये रखी गई है। गणतंत्र दिवस परेड के अलावा बीटिंग रिट्रीट के टिकट भी आप ले सकते हैं। बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद 29 जनवरी को होती है। इसकी टिकट 28 जनवरी तक खरीदी जा सकती है जो 50 रु और 20 रुपये में आपको मिलेगी। यह भी पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव: आचार संहिता लागू, इस दिन होगा मतदान परेड देखने के लिए जाने से पहले ये बातें सुनिश्चित कर लें। पहला ये कि वहां पर निर्धारित समय या उससे पहले पहुंचे ताकि किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े। अपने साथ आपको अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड या कोई अन्य सरकारी पहचान पत्र ले जाना होगा। कड़ी सुरक्षा के चलते परेड स्थल पर पेन, ट्रांजिस्टर, रेडियो, पानी की बोतल, खाने-पीने की चीज, हैंड बैग, ज्वलनशील पदार्थ, विस्फोटक, कैमरा, मोबाइल आदि नहीं ले जा सकते हैं। ---PTC NEWS---

Related Post