सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन में दर्दनाक सड़क हादसा, एक किसान सहित दो की मौत

By  Arvind Kumar December 5th 2020 01:02 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) केंद्र सरकार के 3 कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। वहीं सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर भी किसान डटे हुए हैं। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। बीती देर रात एक ट्राली में एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि इको कार के परखच्चे उड़ गए और इको कार सवार और ट्राली में सो रहे किसान की मौके पर मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

Farmer Died at Singhu Border सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन में दर्दनाक सड़क हादसा, एक किसान सहित दो की मौत

मृतकों की पहचान सुरेंद्र उर्फ काला निवासी पंजाब और राजेश निवासी दिल्ली के रुप में हुई है। किसानों ने बताया कि उन्हें टक्कर लगने की जोरदार आवाज आई तो मौके पर पहुंचे। टक्कर लगने से इको कार के परखच्चे उड़ गए थे।

यह भी पढ़ें- आंदोलन में शामिल एक और किसान की मौत

यह भी पढ़ें- कंगना और दिलजीत दोसांझ के बीच ट्विटर पर छिड़ी तीखी ‘जंग’

Farmer Died at Singhu Border सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन में दर्दनाक सड़क हादसा, एक किसान सहित दो की मौत

ट्राली में सो रहे किसान और इको कार को बड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई और बड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को सोनीपत के सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है।

Farmer Died at Singhu Border सिंघु बॉर्डर: किसान आंदोलन में दर्दनाक सड़क हादसा, एक किसान सहित दो की मौत

कुंडली थाना प्रभारी रवि ने बताया कि इको कार चालक ने ट्राली में टक्कर मारी है। जिसके बाद दोनों की मौके पर मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल भिजवा दिया है। इको कार चालक राजेश दिल्ली का रहने वाला था और ट्राली में सो रहा किसान सुरेंद्र रूप काला पंजाब का रहने वाला है। फिलहाल मामले में गहनता से जांच की जा रही है।

Related Post