हिमाचल में 22 अगस्त तक स्कूल बंद, बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों के लिए बदला नियम

By  Arvind Kumar August 11th 2021 09:31 AM

शिमला। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल (Himachal Cabinet) की बैठक में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कई बड़े फैसले लिए गए। कैबिनेट ने प्रदेश में 11 से 22 अगस्त तक स्कूलों को विद्यार्थियों के लिए बंद (School Closed) रखने का फैसला लिया है। हालांकि शिक्षक नियमित रूप से स्कूल आएंगे।

उधर, हिमाचल में अब बाहरी राज्यों से आने वाले हर व्यक्ति के लिए आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। रिपोर्ट न होने की स्थिति में कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी। यह फैसला 13 अगस्त से लागू होगा।

यह भी पढ़ें- पेपर लीक मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- शहीदों के सम्मान में निकाली भव्य तिरंगा यात्रा

वहीं राज्य में अब 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही बसों को चलाने का फैसला लिया गया है। हालांकि कैबिनेट के फ़ैसले की जानकारी विधानसभा सदन में ही दी जाएगी।

Related Post