अफवाहों और फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, WhatsApp का नया फीचर जल्द

By  Arvind Kumar January 30th 2020 05:02 PM

नई दिल्ली। व्हाट्सएप ने अफवाहों और फेक न्यूज पर लगाम लगाने की पूरी तैयारी कर ली है। जानकारी है कि व्हाट्सएप एक नया फीचर शुरू करने जा रहा है। जिससे यूजर खुद ही अफवाहों और गलत खबरों को फ्लैग कर सकता है। दरअसल वहाट्सएप Doubt बटन सहित कई अन्य बटन शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस पर क्लिक कर यूजर जानकारी से संबंधित अपनी राय रख सकता है। ऐसे में अगर जानकारी संदेहास्पद है तो वह डाउट की कैटेगिरी में जाएगी और इससे लोगों को फेक खबर या अफवाह के बार में पता चल जाएगा। [caption id="attachment_384793" align="aligncenter" width="700"]Simple doubt button to curb fake news on WhatsApp अफवाहों और फेक न्यूज पर लगेगी लगाम, WhatsApp का नया फीचर जल्द[/caption] बता दें कि गलत जानकारी को पूरी तरह से रोक पाना कंपनी के लिए एक बड़ा चैलेंज है। हालांकि कंपनी ने पहले भी इससे निपटने के कदम उठाए थे लेकिन वो नाकाफी साबित हुए। पहले व्हाट्सएप ने मैसेज को 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड न कर पाने सहित कई अन्य फीचर शुरू किए थे। देखना होगा कि व्हाट्सएप का यह फीचर कब तक उपलब्ध होता है। यह भी पढ़ें‘आओ तुम्हे आजादी देता हूं’ कहकर युवक ने जामिया में चलाई गोली, एक घायल

---PTC NEWS---

Related Post