50 लाख लोग कर चुके हैं Statue Of Unity का दीदार, अब और बढ़ेगी संख्या

By  Arvind Kumar January 17th 2021 03:23 PM

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवडिया के लिए बेहतर संपर्क सुविधाओं के मद्देनज़र वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि रेलवे के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा है कि जब एक साथ देश के अलग-अलग कोनों से एक ही जगह के लिए इतनी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई हो।

PM Narendra Modi flagged off 8 trains connecting different regions of country to Kevadiya in Gujarat connecting to Statue of Unity.उन्होंने कहा कि रेल कनेक्टिविटी का सबसे बड़ा लाभ स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आने वाले पर्यटकों को तो मिलेगा ही, साथ ही ये केवडिया के आदिवासी भाई बहनों का जीवन भी बदलने जा रही है। ये सुविधा के साथ साथ रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी लेकर आएगी।

यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को अभय चौटाला ने बताया गद्दार

Statue of Unity in Kevadia अब तक 50 लाख लोग कर चुके हैं Statue Of Unity का दीदार, अब और बढ़ेगी संख्या

पीएम मोदी ने कहा कि आज केवडिया का देश की हर दिशा से सीधी रेल कनेक्टिविटी से जुड़ना पूरे देश के लिए एक अद्भुत क्षण है। हमें गर्व से भरने वाला पल है। ये नई ट्रेनें और रेल लाइन अब केवडिया की विकास यात्रा में नया अध्याय लिखने जा रही हैं।

यह भी पढ़ें- प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर व्हाट्सएप का अपडेट, अब 8 फरवरी को डिलीट नहीं होगा अकाउंट

PM Narendra Modi flagged off 8 trains connecting different regions of country to Kevadiya in Gujarat connecting to Statue of Unity.प्रधानमंत्री ने बताया कि Statue Of Unity को देखने के लिए अब स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचने लगे हैं। अपने लोकार्पण के बाद करीब-करीब 50 लाख लोग स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने आ चुके हैं।

Related Post