जामिया घटनाक्रम पर कल और CAB के खिलाफ याचिकाओं पर 18 को होगी सुनवाई

By  Arvind Kumar December 16th 2019 01:19 PM

नई दिल्ली। सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ सभी याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट 18 दिसंबर को सुनवाई करेगा। वहीं जामिया में हुए प्रदर्शन के मामले में कल सुनवाई की जाएगी। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे ने कहा, ‘हम अधिकारों का निर्धारण करेंगे, लेकिन दंगों के माहौल में नहीं, इस सब को रोकेंगे और फिर हम इस पर संज्ञान लेंगे। हम अधिकारों और शांतिपूर्ण प्रदर्शनों के खिलाफ नहीं हैं।‘ [caption id="attachment_369866" align="aligncenter" width="700"]Bus on Fire जामिया घटनाक्रम पर कल और CAB के खिलाफ याचिकाओं पर 18 को होगी सुनवाई[/caption] वहीं चीफ जस्टिस ने कहा कि छात्र हैं, इसलिए उन्हें हिंसा करने या सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। कानून व्यवस्था बनाए रखने का काम पुलिस कर रही है। इसमें कोर्ट ज्यादा कुछ नहीं कर सकती। पहले शांति बहाल होने दें। अगर हिंसा जारी रहती है तो तो वे इसे कल सुन लेंगे। यह भी पढ़ेंबीजेपी नेता ने जामिया हिंसा को बताया आतंकी हमला, कहा- गोधरा कांड दोहराने की तैयारी

---PTC NEWS---

Related Post