सावधान! कोरोना के साथ ये फ्लू भी पसार रहा पैर

By  Arvind Kumar March 18th 2020 10:09 AM

पंचकूला। (उमंग श्योराण) देश-प्रदेश में एक ओर जहां कोरोना वायरस का खौफ है। वहीं इस बीच स्वाइन फ्लू के मामले भी सामने आ रहे हैं। पंचकूला में इस साल का स्वाइन फ्लू का पहला पॉजिटिव मामला सामने आया है। पंचकूला के सेक्टर 20 गांव फतेहपुर की रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गई है। [caption id="attachment_396064" align="aligncenter" width="700"]Swine Flu Positive Case in Panchkula सावधान! कोरोना के साथ ये फ्लू भी पसार रहा पैर[/caption] मरीज के लैब में भेजे गए सैंपल से स्वाइन फ्लू से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है। स्वाइन फ्लू की पुष्टि होने के बाद पीड़िता को पंचकूला सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। महिला को सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। जिसे हालत बिगड़ने पर पंचकूला के आइसोलेशन वार्ड से चंडीगढ़ सेक्टर 32 अस्पताल रेफर किया गया है। यह भी पढ़ें: कांग्रेस में मम्मी और बेटा के अलावा कोई आला कमान नहीं: सतपाल सत्ती

Related Post