ऑक्सीजन की कमी के बीच टाटा, रिलायंस और जिंदल स्टील आई आगे

By  Arvind Kumar April 25th 2021 02:36 PM

नई दिल्ली। देश में इस वक्त ऑक्सीजन की भारी किल्लत है। ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए निजी क्षेत्र भी आगे आया है। विनिर्माण क्षेत्र की बड़ी निजी कंपनियों ने देशभर के अस्पतालों में ऑक्सीजन पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। टाटा, रिलायंस और जेएसडब्ल्यू स्टील सहित कई अन्य कंपनियों ने राज्यों को ऑक्सीजन देने में पूरा सहयोग कर रही हैं।

बता दें कि टाटा ग्रुप ने स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट के माध्यम से तरल ऑक्सीजन के परिवहन के लिए 24 क्रायोजेनिक कंटेनर आयात करने का फैसला लिया है। वहीं कंपनी भारत के हेल्थकेयर इन्फ्रास्ट्रक्चर को सपोर्ट करने के लिए सभी प्रयास कर रही है।

इसी तरह मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड भी हर दिन 700 टन से अधिक मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन का उत्पादन कर रहे है। यह ऑक्सीजन कोरोना से बुरी तरह से प्रभावित राज्यों को मुफ्त में दी जा रही है।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले

यह भी पढ़ें- सीएम खट्टर बोले- हरियाणा में नहीं लगेगा लॉकडाउन, होगी सख्ती

इसके अलावा जिंदल स्टील कंपनी भी अपने प्लांट में इस्तेमाल होने वाली लिक्विड ऑक्सीजन को मेडिकल इस्तेमाल के लिए दे रही है। वहीं कुछ सरकारी स्वामित्व वाली कंपनियों ने भी मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन का आपूर्ति शुरू की है।

Related Post