Wed, Apr 24, 2024
Whatsapp

पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले

Written by  Arvind Kumar -- April 24th 2021 05:01 PM
पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले

पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग में लिए गए ये फैसले

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की। उन्होंने इस पर जोर दिया कि मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ाने के साथ घर और अस्पतालों में मरीज़ों की देखभाल के लिए जरूरी उपकरण भी उपलब्ध कराने की तत्काल आवश्यकता है। वहीं पीएम ने जोर देकर कहा कि सभी मंत्रालयों और विभागों को ऑक्सीजन और चिकित्सा आपूर्ति की उपलब्धता बढ़ाने के लिए तालमेल से काम करने की जरूरत है। पीएम को बताया गया कि हाल ही में रेमेड्सविर और इसके एपीआई पर कस्टम ड्यूटी में छूट दी गई है। यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण अस्थाई रूप से निलंबित यह भी पढ़ें- चिकित्सक के परामर्श के बिना नहीं मिलेगा रेमडेसिविर इंजेक्शन ऑक्सीजन प्रदान करने से संबंधित उपकरणों के आयात में तेजी लाने, इनके उत्पादन और उपलब्धता को बढ़ाने और बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए, तत्काल के साथ तीन महीने की अवधि के लिए ऑक्सीजन और ऑक्सीजन से संबंधित उपकरणों से संबंधित वस्तुओं के आयात पर बेसिक सीमा शुल्क और हेल्थ सेस से पूरी छूट देने का निर्णय लिया गया। इन इक्वीपमेंट्स पर छूट मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन ऑक्सीजन कंसेन्ट्रेटर, फ्लो मीटर, रेगुलेटर, कनेक्टर व ट्यूबिंग वैक्युम प्रेशर स्विंग अब्सार्पशन, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, क्रायोजेनिक ऑक्सीजन एयर सेपरेशन यूनिट्स ऑक्सीजन कनिस्टर ऑक्सीजन फिलिंग सिस्टम स्टोरेज टैंक्स, सिलेंडर्स, क्रायोजेनिक सिलेंडर्स व टैंक्स ऑक्सीजन जनरेटर आईएसओ कंटेनर क्रायोजेनिक रोड ट्रांसपोर्ट टैंक्स वेंटीलेटर व उसके सभी अन्य उपकरण आईसीयू वेंटीलेटर मास्क हाई फ्लो नैसल डिवाइस Non invasive वेंटिलेशन के साथ उपयोग के लिए हेलमेट आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन oronasal मास्क आईसीयू वेंटिलेटर के लिए non-invasive वेंटिलेशन nasal मास्क उपरोक्त के अलावा, यह भी निर्णय लिया गया कि कोविड टीकों के आयात पर बेसिक सीमा शुल्क को भी 3 महीने की अवधि के लिए तत्काल प्रभाव से छूट दी जाएगी।


Top News view more...

Latest News view more...