टीटीई बना फरिश्ता, दर्द से कराह रही महिला की ट्रेन में करवाई डिलीवरी

By  Arvind Kumar June 15th 2019 11:47 AM -- Updated: June 15th 2019 11:49 AM

नई दिल्ली। ट्रेन में सफर कर रही महिला को अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी। डिलीवरी करवाने के लिए ट्रेन में कोई डॉक्टर नहीं मिला तो टीटीई आगे आए और अन्य यात्रियों के सहयोग से महिला की डिलीवरी करवा दी। रेलवे की दिल्ली डिवीजन में बतौर टीटीई तैनात एचएस राणा के इस कार्य की खूब सराहना हो रही है। खुद रेलवे ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है।

दरअसल, महिला को रात के समय ट्रेन में प्रसव पीड़ा हुई। उस समय वहां कोई डॉक्टर मौजूद नहीं थी। इस पर टीटीई ने अन्य यात्रियों की मदद से महिला का सुरक्षित प्रसव करवा दिया। महिला यात्री ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद पूरे ट्रेन में खुशी की लहर दौड़ गई।

यह भी पढ़ेंडॉ. हर्षवर्धन डॉक्‍टरों के शिष्‍टमंडल से मिले, हमले की निंदा करने के साथ की यह अपील

—-PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post