उत्तराखंड आपदा: अब तक 14 शव बरामद, राहत व बचाव कार्य जारी

By  Arvind Kumar February 8th 2021 10:18 AM

चमोली। उत्तराखंड में आई आपदा के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। अब तक 14 शव बरामद किए जा चुके हैं। चमोली ज़िले के जोशीमठ में टनल में फंसे लोगों को ​बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य चल रहा है। [caption id="attachment_473017" align="aligncenter" width="700"]Rescue Work in Chamoli उत्तराखंड आपदा: अब तक 14 शव बरामद, राहत व बचाव कार्य जारी[/caption] बड़ी टनल को 70-80 मीटर खोला गया है, जेसीबी से मलबा निकाला जा रहा है। यहां कल से 30-40 कर्मी फंसे हुए हैं। आईटीबीपी, उत्तराखंड पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और सेना यहां संयुक्त ऑपरेशन कर रही है। अभी तक करीब 153 लोग लापता हैं। [caption id="attachment_473014" align="aligncenter" width="700"]Rescue Work in Chamoli उत्तराखंड आपदा: अब तक 14 शव बरामद, राहत व बचाव कार्य जारी[/caption] उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बड़ी टनल को खोलने की कोशिश की जा रही है। टनल का मलबा बाहर निकाला जा रहा है, इस काम में सेना की टीम लगी हुई है। मुझे उम्मीद है कि टनल शाम तक खुल जाएगी। [caption id="attachment_473015" align="aligncenter" width="700"]Rescue Work in Chamoli उत्तराखंड आपदा: अब तक 14 शव बरामद, राहत व बचाव कार्य जारी[/caption] ग्लेशियर टूटने से रैणी पावर प्रोजेक्ट पूरा बह गया और तपोवन भी क्षतिग्रस्त हुआ। पहले प्रोजेक्ट से 32 लोग लापता हैं और दूसरे प्रोजेक्ट से 121 लोग लापता हैं। इनमें से 10 शव बरामद हो गए हैं। तपोवन प्रोजेक्ट में दो टनल थीं, छोटी टनल से कल 12 लोगों को बचाया गया है। यह भी पढ़ें- चरखी दादरी में किसानों की महापंचायत, किसान नेताओं ने सरकार पर बोला हमला यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने मां-बाप को मार शवों को जलाया, खुद भी की खुदकुशी इस बीच उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमने वहां का हवाई सर्वे किया, इसके बाद रेणी गांव जहां तक जाया जा सकता है, वहां तक रोड से जाकर जायजा लिया। राहत व बचाव कार्य सुद्ध स्तर पर चल रहा है।

Related Post