सरकार बिना शर्त बातचीत को हुई तैयार तो किसानों ने रख दी अपनी शर्त

By  Arvind Kumar December 1st 2020 09:17 AM

नई दिल्ली। तीन कृषि कानूनों को लेकर लगातार संघर्ष कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने आज बातचीत के लिए बुलाया है। उच्चस्तरीय कमेटी आज 3 बजे विज्ञान भवन में किसानों से बातचीत करने के लिए तैयार है। लेकिन उसके बावजूद किसान बातचीत करने के लिए तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें- गृहमंत्री अनिल विज का किसानों ने किया विरोध, दिखाए काले झंडे

Farmer Protest Delhi सरकार बिना शर्त बातचीत को हुई तैयार तो किसानों ने रख दी अपनी शर्त

पंजाब किसान संघर्ष समिति के नेता सुखविंदर एस सभरान ने कहा कि सरकार ने केवल 32 समूहों को बातचीत के लिए पत्र भेजा है और बाकी लोगों को नहीं बुलाया है जबकि देश के 500 से ज़्यादा किसानों के समूह यहां मैदान में लड़ रहे हैं। जब तक सभी समूहों को नहीं बुलाया जाएगा तब तक हम बातचीत नहीं करने जाएंगे।

यह भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दरियादिली, किसानों के ट्रैक्टर में फ्री में डाल रहा तेल

Farmer Protest Delhi सरकार बिना शर्त बातचीत को हुई तैयार तो किसानों ने रख दी अपनी शर्त

इससे पहले किसानों का कहना था कि उन्हें बिना किसी शर्त के बातचीत के लिए दिल्ली बुलाया जाए लेकिन अब जब बिना शर्त किसानों को बातचीत के लिए बुलाया गया है तो किसान इस बातचीत के लिए भी तैयार नहीं है।

Farmer Protest Delhi सरकार बिना शर्त बातचीत को हुई तैयार तो किसानों ने रख दी अपनी शर्त

हालांकि बताया जा रहा है कि इसे लेकर किसान संगठनों की आज एक मीटिंग होगी। उसमें बातचीत में जाने या ना जाने का फैसला लिया जाएगा।

Related Post