युमना का जल स्तर बड़ा, करनाल में यमुना के साथ लगते गांव व खेत चपेट में आए (VIDEO)

By  Arvind Kumar August 19th 2019 01:51 PM -- Updated: August 19th 2019 01:56 PM

करनाल। (डिंपल चौधरी) युमना का जल स्तर बढ़ने और हथनी कुंड बैराज से 8 लाख क्यूसिक पानी छोड़े जाने के बाद करनाल के इंद्री हल्के में युमना के साथ लगते खेतों व् कई गावों में पानी घुस गया।

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। एसडीएम इंद्री के साथ कई अधिकारी व् कर्मचारी प्रभावित इलाके में पहुंचे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।

Yamuna River Water 2 युमना का जल स्तर बड़ा, करनाल में यमुना के साथ लगते गांव व खेत चपेट में आए

ग्रामीणों का कहना है कि जिला प्रशासन की ओर से कोई मदत नहीं मिल रही है। एसडीएम इंद्री ने भी माना की कई गांव में नाव हैं लेकिन उसे चलाने वाला कर्मचारी नहीं।

यह भी पढ़ेंअंबाला के मुलाना में गांवों में घुसा नदी का पानी, सड़क दरिया में तब्दील

Yamuna River Water 3 युमना का जल स्तर बड़ा, करनाल में यमुना के साथ लगते गांव व खेत चपेट में आए

—PTC NEWS—

पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल

Related Post