Advertisment

अंबाला के मुलाना में गांवों में घुसा नदी का पानी, सड़क दरिया में तब्दील (VIDEO)

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
अंबाला के मुलाना में गांवों में घुसा नदी का पानी, सड़क दरिया में तब्दील (VIDEO)
Advertisment
अंबाला। (कृष्ण बाली) कई दिनों से लगातार हो रही बरसात के कारण नदियां उफान पर हैं। जिसे लेकर हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित कई राज्यों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। अंबाला में भी बीते रोज प्रशासन ने कई गांवों में बाकायदा माइक से मुनियादी करवाई की गांव में पानी आने का खतरा है, लिहाजा लोग गांव खाली कर के किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं, लेकिन गांव वाले गांव छोड़ने को तैयार नहीं।
Advertisment
Ambala 2 अंबाला के मुलाना में गांवों में घुसा नदी का पानी, सड़क दरिया में तब्दील बीती रात एकाएक अंबाला के गांव मुलाना में मारकंडे नदी का जलस्तर इतना बढ़ गया कि पानी पुल पार कर गया। सड़क दरिया में तब्दील हो गई। पानी की मार से आस पास के गांव बाढ़ ग्रस्त हो गए। किसानों के खेत, खलियान, घर सब पानी में डूब गए। Ambala 3 अंबाला के मुलाना में गांवों में घुसा नदी का पानी, सड़क दरिया में तब्दील इस सब के बीच लोग सरकारी मदद की आस में बैठे रहे लेकिन उनकी मुसीबत में न तो सरकारी मदद आई न ही कोई सरकारी अधिकारी। इतना जरूर था की प्रशासन ने गांवों में घर खाली करवाने की मुनियादी करवा कर अपना पल्लू जरूर झाड़ लिया।
Advertisment
यह भी पढ़ें : हिमाचल में बारिश का कहर, पुल बहे, कई सड़कें बंद, स्कूलों में छुट्टी —PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैनल
-
-haryana-news ambala-news flood-situation ptc-news-haryana haryana-news-in-hindi markanda-river rain-water
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment