Sun, Jul 13, 2025
Whatsapp

भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग के निरीक्षण का होगा अभियान तेज, विज ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 27th 2022 05:48 PM -- Updated: May 27th 2022 05:50 PM
भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग के निरीक्षण का होगा अभियान तेज, विज ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

भारी वाहनों की लेन ड्राइविंग के निरीक्षण का होगा अभियान तेज, विज ने अधिकारियों की बुलाई बैठक

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए व निरीक्षण अभियान को तेज करने के लिए जल्द ही उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई जाएगी और नशा करके वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर भारी वाहनों की उल्लघनाओं को चैक करने के लिए निरीक्षण अभियान को जारी रखा जाएगा और वो खुद प्रदेश राजमार्गों पर निरीक्षण भी करेंगें। सड़क दुर्घटनाओं के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सालभर में हरियाणा में सडक दुर्घटनाओं में लगभग पांच हजार लोगों की मृत्यु हो जाती है और लगभग 9 हजार लोग जख्मी हो जाते हैं और ये सब यातायात के नियमों के पालन न करने से होता है। इसलिए इस निरीक्षण अभियान को सख्ती से चलाया जाएगा। Anil Vij, lane driving, heavy vehicles, haryana, road accident विज ने कहा कि ‘‘मैं बहुत ही जल्द सभी अधिकारियों की बैठक लेने वाला हूं और जिसमें सभी पुलिस अधीक्षकों, पुलिस आयुक्तों, डीसीपी व उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी और सभी ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों को निर्देश दिए जाएंगे कि वो सुनिश्चित करें कि भारी वाहनों के लिए जो लेन है उसी लेन में भारी वाहन चलें, वो वाहन दूसरी लेन में न आएं और ऐसी लेन में अन्य वाहनों को चलने दिया जाए, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सकें’’। Anil Vij, lane driving, heavy vehicles, haryana, road accident एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए विज ने कहा कि दुर्घटनाओं व नियमों का पालन न करने के बारे में सभी इसके लिए दोषी हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘यातायात के नियमों का सभी को स्वयं पालन करना पडेगा और पालन करवाना भी पड़ेगा’’। नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के संबंध में पूछे गए सवाल पर विज ने कहा कि ‘‘नशा करके वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। Anil Vij, lane driving, heavy vehicles, haryana, road accident राज्य में नशे के कारोबार के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि ‘‘नशे के खिलाफ हम लगातार मुहिम चलाए हुए हैं और आए दिन हम नशे पर प्रहार कर रहे है’’। ‘‘राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक हर सप्ताह मेरे पास रिपोर्ट भेजते हैं कि उन्होंने कहां-कहां पर कितने छापे मारे और कितना नशे का सामान पकडा’’। ‘‘मैं इस रिपोर्ट को देखता हूं और जहां कहीं पर भी कमी होती है तो उनसे पूछता हूं’’। विज ने कहा कि ‘‘हमने नशे को खत्म करने के लिए हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एचएसएनसीबी) भी बनाई है और नशे की कमर तोड़ी जा रही हैं’’। उन्होंने कहा कि ‘‘प्रदेश से नशे को खत्म करने के लिए मशीनरी को तेज करने की जरूरत है और हमने नशे का कारोबार करने वाले लोगों की प्रॉपर्टी को अटैच करने का सिलसिला भी चला रखा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अगर नशे के कारोबार से किसी की प्रॉपर्टी अटैच होती है तो उसकी कमर टूटती है’’।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK