Thu, Apr 18, 2024
Whatsapp

किसानों की मांग को लेकर बोले अनिल विज- किसी के कहने पर किसी को फांसी नहीं चढ़ा सकते

Written by  Arvind Kumar -- September 09th 2021 01:26 PM
किसानों की मांग को लेकर बोले अनिल विज- किसी के कहने पर किसी को फांसी नहीं चढ़ा सकते

किसानों की मांग को लेकर बोले अनिल विज- किसी के कहने पर किसी को फांसी नहीं चढ़ा सकते

अंबाला। एसडीएम को निलंबित करने की मांग को लेकर करनाल में किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। अब इस मामले में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दे डाला है। अनिल विज ने कहा है कि हम निष्पक्ष जांच कराने को तैयार हैं और करनाल एपिसोड की जांच हुई तो अधिकारी, किसान या किसान नेता, जो भी दोषी हुए उन पर सख्त कार्रवाई भी होगी। To keep farmers' protest alive, farmer leaders make new program every day: Anil Vij वहीं अनिल विज ने ये स्पष्ट कर दिया कि किसी के कहने पर किसी को फांसी नहीं चढ़ा सकते। विज ने कहा कि सिर्फ जायज़ मांगे ही मानेंगे। Karnal farmers' protest: IAS officer Ayush Sinha suspended, judicial inquiry orderedयह भी पढ़ें- किसानों और प्रशासन में नहीं बनी बात, जारी रहेगा धरना यह भी पढ़ें- गेहूं, जौ, चने की MSP में नाममात्र 2% की बढ़ोत्तरी किसानों के साथ मजाक: हुड्डा अनिल विज ने कांग्रेसी नेता रणदीप सुरजेवाला के MSP पर दिए बयान पर भी तीखा पलटवार किया है। अनिल विज ने कहा कि सुरजेवाला अपने कार्यकाल का भी रिकॉर्ड निकलवाकर देख लें। उन्हें हकीकत पता चल जाएगी। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के हक के लिए सोचते हैं।


Top News view more...

Latest News view more...