अनिल विज बोले- ISI एजेंट लगते हैं दिग्विजय सिंह, होनी चाहिए जांच
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के जासूसी वाले बयान पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह एक आईएसआई एजेंट लगते हैं, इस बात की जांच एजेंसियों द्वारा की जानी चाहिए और अगर यह बात सही पाई जाती है तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। इसके साथ दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है।Former MP CM Digvijaya Singh seems to be an ISI agent, this should be thoroughly investigated by the agencies if found correct he should be immediately arrested. — ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) September 2, 2019
दिग्विजय सिंह के इस बयान की बीजेपी ने भी आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। जो भी बयान कांग्रेस के नवरत्न नेता देते हैं वो पाकिस्तान के न्यूज चैनल की हेडलाइन में आता है और कई बार इमरान खान इस बयान हो Quote करते हुए नजर आते हैं। [caption id="attachment_335318" align="aligncenter" width="700"]बजरंग दल व भाजपा के आईटी सेल के पदाधिकारी द्वारा ISI से पैसे लेकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मप्र पुलिस ने पकड़ा है। मैंने यह आरोप लगाया है जिस पर मैं आज भी क़ायम हूँ। चैनल वाले ये सवाल भाजपा से क्यों नहीं पूछते।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 1, 2019