Thu, Apr 25, 2024
Whatsapp

अनिल विज बोले- ISI एजेंट लगते हैं दिग्विजय सिंह, होनी चाहिए जांच

Written by  Arvind Kumar -- September 02nd 2019 01:00 PM
अनिल विज बोले- ISI एजेंट लगते हैं दिग्विजय सिंह, होनी चाहिए जांच

अनिल विज बोले- ISI एजेंट लगते हैं दिग्विजय सिंह, होनी चाहिए जांच

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के जासूसी वाले बयान पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है, पूर्व सांसद दिग्विजय सिंह एक आईएसआई एजेंट लगते हैं, इस बात की जांच एजेंसियों द्वारा की जानी चाहिए और अगर यह बात सही पाई जाती है तो उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए।

बता दें कि दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुसलमानों से ज्यादा गैर-मुसलमान आईएसआई के लिए जासूसी कर रहे हैं। इसके साथ दिग्विजय सिंह ने बीजेपी और बजरंग दल पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI से पैसा लेने का भी आरोप लगाया है। दिग्विजय सिंह के इस बयान की बीजेपी ने भी आलोचना की है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह का बयान शर्मनाक और निंदनीय है। जो भी बयान कांग्रेस के नवरत्न नेता देते हैं वो पाकिस्तान के न्यूज चैनल की हेडलाइन में आता है और कई बार इमरान खान इस बयान हो Quote करते हुए नजर आते हैं। [caption id="attachment_335318" align="aligncenter" width="700"]Sambit Patra पत्रकारवार्ता के दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा[/caption] पात्रा ने पूछा कि दिग्विजय सिंह को कैसे मालूम कि जो जासूसी कर रहे पाकिस्तान के ISI के उनमें कितने मुसलमान कितने हैं और हिन्दू कितने हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक दिग्विजय सिंह जी का सवाल है, ज़ाकिर नाइक शांति दूत है और हम सब जासूस है। यह भी पढ़ेंक्या खाप पंचायतों के प्रयास से एक हो पाएगा चौटाला परिवार ? (VIDEO)
---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...