Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

अनिल विज ने जनता दरबार में जेई को किया सस्पेंड, बिजली कनेक्शन के लिए किसान से रिश्वत मांगने का आरोप

Written by  Vinod Kumar -- September 22nd 2022 01:03 PM
अनिल विज ने जनता दरबार में जेई को किया सस्पेंड, बिजली कनेक्शन के लिए किसान से रिश्वत मांगने का आरोप

अनिल विज ने जनता दरबार में जेई को किया सस्पेंड, बिजली कनेक्शन के लिए किसान से रिश्वत मांगने का आरोप

अंबाला/कृष्ण बाली: बुधवार को अनिल विज ने जनता दरबार में बिजली विभाग के जेई को सस्पेंड करने का आदेश दे दिया। आरोप है कि जेई ने बिजली कनेक्शन लगाने के लिए एक किसान से 35 हजार की रिश्वत मांगी थी। बता दें कि अनिल विज ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में अंबाला लोकसभा के लोगों के लिए जनता दरबार लगाया था। इस दौरान एक किसान ने बिजली विभाग के जेई पर 35000 की रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। किसान ने कहा कि पैसा ना देने के कारण JE ने बिजली का कनेक्शन नहीं दिया। इस पर तुरंत एक्शन लेते हुए गृह मंत्री अनिल विज ने JE को सस्पेंड करने के आदेश दिए। वहीं, एक महिला ने महेश नगर पुलिस पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाए। महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को उस अधिकारी की रिकॉर्डिंग भी सुनाई। जिसमें पुलिस अधिकारी 5000 की रिश्वत मांग रहा था। इस पर गृह मंत्री ने सख्त होते हुए अंबाला कैंट डीएसपी समेत पुलिस अधिकारियों को लताड़ लगाई और इसकी जांच के डीजीपी को दिए। इसके साथ ही एक महिला ने पुलिस पर रात को 2:00 बजे उसके घर में घुसकर तलाशी लेने के आरोप लगाए जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पुलिस प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई और कहा कि अगर कोई महिला घर में अकेली है तो आप उसके घर रात को नहीं जा सकते। हालांकि डीएसपी रामकुमार ने दलीलें दी कि उसका भाई चोर था और उसको अरेस्ट करने के लिए तफ्तीश की जा रही थी।


Top News view more...

Latest News view more...