Sun, Apr 28, 2024
Whatsapp

गलवान में शहीद हुए सैनिकों की शहादत की याद में सेना ने बनाया स्मारक

Written by  Arvind Kumar -- October 03rd 2020 05:00 PM
गलवान में शहीद हुए सैनिकों की शहादत की याद में सेना ने बनाया स्मारक

गलवान में शहीद हुए सैनिकों की शहादत की याद में सेना ने बनाया स्मारक

नई दिल्ली। गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिकों की शहादत की याद में सेना ने एक स्मारक बनाया है। यह स्मारक KM-120 पोस्ट के पास बना है। इस स्मारक पर उन सभी 20 जवानों के नाम अंकित हैं जो चीन के साथ हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए थे। Army sets up memorial for Galwan braves in eastern Ladakh बता दें 15 जून 2020 को चीन और भारत के बीच LAC पर हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए थे। ऑपरेशन स्नो लेपर्ड के तहत वाई-जंक्शन क्षेत्र के पास ये सैनिक शहीद हो गए थे। यह भी पढ़ेंट्रंप कोरोना पॉजिटिव हुए तो चीनी मीडिया ने कही ये बात यह भी पढ़ेंअटल टनल देश को समर्पित, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन Army sets up memorial for Galwan braves in eastern Ladakh चीन के साथ हुई इस झड़प में पीएलए के भी दर्जनों सैनिक हताहत हुए। लेकिन चीन ने अपने सैनिकों की संख्या के बारे में नहीं बताया है। एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस हिंसक झड़प के दौरान चीनी पक्ष के करीब 35 सैनिक मारे गए थे। यहां आपको ये भी बता दें कि गलवान में शहीद हुए इन भारतीय सैनिकों के नाम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर भी अंकित किए जाएंगे। इसकी भी प्रक्रिया चल रही है।


Top News view more...

Latest News view more...