Sat, Apr 27, 2024
Whatsapp

Su 30MKI से हवा से-हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण

Written by  Arvind Kumar -- September 18th 2019 10:26 AM
Su 30MKI से हवा से-हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण

Su 30MKI से हवा से-हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण

नई दिल्ली। ओडिशा समुद्रतट पर एसयू-30 एमकेआई से हवा-से-हवा-में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण के लिए 16 सितंबर को एमयू-30 एमकेआई से मिसाइल को लांच किया गया। मिसाइल ने हवा में लक्ष्य पर सटीक वार किया। इससे स्वदेशी हवा-से-हवा-में मार करने वाली मिसाइल की क्षमता प्रदर्शित हुई। [caption id="attachment_340987" align="aligncenter" width="700"]Missile Test Su 30MKI से हवा से-हवा में मार करने वाली मिसाइल ‘अस्त्र’ का सफल परीक्षण[/caption] तय मानकों के आधार पर मिशन का प्रोफाइल तैयार किया गया। विभिन्न रडार, सेंसर और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम (ईओटीएस) ने मिसाइल पर नजर बनाए रखी और लक्ष्य को मार गिराने की पुष्टि की। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ तथा वायुसेना की टीम को बधाई दी। यह भी पढ़ें : जैश के धमकी भरे पत्र के बाद हरियाणा के रेलवे स्टेशनों पर ‘हाई अलर्ट’ ---PTC News---


Top News view more...

Latest News view more...