Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी

Written by  Arvind Kumar -- October 10th 2020 11:09 AM -- Updated: October 10th 2020 11:17 AM
महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी

महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी

हिसार। (संदीप सैनी) कहते हैं कि हर इंसान की जिंदगी में कोई ना कोई जिगरी दोस्त होता है जिससे इंसान अपनी हर बात शेयर करता है। राममेहर जागलान की भी एक महिला दोस्त है और दोनों एक दूसरे पर अटूट विश्वास करते थे। बिजनेस में घाटे के कारण राममेहर काफी समय से परेशान रहता था और नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता था। लेकिन इस फिल्मी स्टाइल वारदात के बारे में उसने पहले तो अपनी महिला मित्र को कुछ नहीं बताया, लेकिन वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी करतूत की सारी कहानी गर्लफ्रेंड के सामने जाहिर कर दी और यहीं से पुलिस को राममेहर के सुराग लगने शुरु हो गए और पुलिस ने मात्र 48 घंटे के अंदर ही दुनिया की नजरों में मर चुके राममेहर को जिंदा साबित कर दिया। [caption id="attachment_438636" align="aligncenter" width="700"]Big Revelation in Loot and Murder Case of Hisar (1) महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी[/caption] educare पुलिस के विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक शातिर राममेहर ने खुद का फोन तो जला दिया था और केवल इंटरनेट कॉलिंग के जरिए ही महिला मित्र से संपर्क कर रहा था। उसे विश्वासन था कि इंटरनेट कॉलिंग के जरिए वह ट्रेस नहीं हो पाएगा। अपने मरने की पुख्ता कहनी रचने वाले राममेहर को उसकी यही नासमझी भारी पड़ गई। खुद के मरने का झूठा प्रपंच रचने के बाद राममेहर ने गर्लफ्रेंड के सामन पूरा राज बेपर्दा कर दिया और कहा कि अब वह परेशानियों भरी पुरानी जिंदगी को डिलीट करके नई जिंदगी शुरु करना चाहता है। यह भी पढ़ें: राजस्थान में खौफनाक वारदात, पुजारी को जिंदा जलाया [caption id="attachment_438633" align="aligncenter" width="700"]Big Revelation in Loot and Murder Case of Hisar (1) महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी[/caption] कर्ज में दबी जिंदगी से वह परेशान हो चुका था। साइबर टीम को कॉल ट्रेसिंग के जरिये दोनों के बीच हुई इंटरनेट कॉलिंग से सुराग हाथ लगे और तुरंत फिर पुलिस ने हांसी निवासी महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ करने पर उसने सारी कहानी उगल दी। जिसके बाद पुलिस टीम छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के लिए रवाना हो गई और राममेहर को एक लॉज से गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें: गोहाना में गरजे भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष, बोले- झूठ के सहारे चल रही कांग्रेस की राजनीति [caption id="attachment_438634" align="aligncenter" width="700"]Big Revelation in Loot and Murder Case of Hisar (1) महिला दोस्त को कॉल करना पड़ा गया भारी, सुलझ गई लूट व हत्या की पूरी कहानी[/caption] आज आमने-सामने बैठाकर होगी पूछताछ पुलिस ने महिला को हिरासत में ले रखा है और आज राममेहर को लेकर पुलिस हांसी पहुंच जाएगी। पुलिस इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करेगी। पुलिस को अंदेशा है कि महिला भी इस खेल में शामिल हो सकती है। ये बात स्पष्ट है कि दोनों के बीच लंबे समय से गहरी दोस्ती थी और अपना सुख-दुख साझा करते थे।


Top News view more...

Latest News view more...