Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

बजट पर बोले बराला- हरियाणा के आम जन के मन का बजट, अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत

Written by  Arvind Kumar -- February 29th 2020 10:41 AM -- Updated: February 29th 2020 10:44 AM
बजट पर बोले बराला- हरियाणा के आम जन के मन का बजट, अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत

बजट पर बोले बराला- हरियाणा के आम जन के मन का बजट, अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत

चंडीगढ़। हरियाणा की मनोहर सरकार द्वारा शुक्रवार को बजट पेश किया है, बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा पेश किया गया बजट प्रदेश की ढाई करोड़ जनता के मन का बजट हैl उन्होंने कहा कि बजट के लिए सरकार ने पहली बार आम जनता से लेकर सांसदों, विधायकों और अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली संस्थाओं से सुझाव लिए गए ताकि, हरियाणा को आर्थिक रूप से किस तरह और समृद्ध बनाया जाएl प्राप्त 918 सुझावों में से 300 सुझाव सीधे बजट से सम्बंधित थे। BJP Haryana President Subhash Barala on Budget 2020 बजट पर बात करते हुए बराला ने बताया की हरियाणा में मनोहर लाल के नेतृत्व वाली सरकार ने वर्तमान बजट को डिजिटल माध्यम से पेश करके देश के अन्य राज्यों के सामने एक अलग उदहारण रखा हैl इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी मुख्यमंत्री वित्तमंत्री के रूप में सर्वकल्याणकारी और सर्व हितैषी बजट को पेश किया l उन्होंने कहा कि कृषि के लिए बजट में पिछले वर्ष के मुकाबले 23 प्रतिशत, शिक्षा में 28 प्रतिशत, तकनीकी शिक्षा के लिए 21 प्रतिशत, ग्रामीण विकास में 21 प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए 23 प्रतिशत खेल एवं युवा के लिए 12 प्रतिशत से ज्यादाकी बढ़ोतरी की हैl जिससे कि प्रदेश के किसानों, जवानों, युवाओं, चिकित्सा, शिक्षा, गांव देहात सबके जीवन स्तर को और बेहतर बनाने के लिए काम किए जा सकेंगेl [caption id="attachment_392328" align="alignright" width="300"]BJP Haryana President Subhash Barala on Budget 2020 बजट पर बोले बराला- हरियाणा के आम जन के मन का बजट, अर्थव्यवस्था होगी और मजबूत[/caption] विपक्ष पर तंज कसते हुए बराला ने कहा कि जिन्होंने हरियाणा प्रदेश के मजदूर के घर से बिजली और युवा के हाथों से रोजगार छीन लिया हो ऐसे विपक्ष के पास आज कहने को कुछ बचा ही नहीं हैl दोनों विपक्षी दल एक दूसरे का मुंह ताक रहे हैंl जब कुछ कहने को नहीं बचा तो बजट को निराशाजनक कहकर पीछा छुड़ाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में किस तरह हरियाणा को आर्थिक रूप से कमजोर करते हुए अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए आम जनता के पैसे का उपयोग कांग्रेस के नेतृत्त्व ने किया ये किसी से छुपा नहीं है, वित्त का उपयोग जनता के लिए नहीं अपने लिए किया जाता था l बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्त्व में आज हरियाणा सरकार ने अनावश्यक खर्चों और अनावश्यक स्कीमों जिनका उपयोग आज के संदर्भ में उपयोगी नहीं है उनके स्थान पर उपयोगी स्कीमों को लाकर हरियाणा की अर्थव्यवस्था को और मजबूती की दिशा में बढ़ाया जा रहा हैl यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2020: खिलाड़ियों का खुराक भत्ता बढ़ाया, जानिए बजट की अब तक की बड़ी बातें ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...