बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल पर की थी टिप्पणी
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था। इसी मामले में पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी की है।
दरअसल बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर टविटर पर टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी का जिक्र एफआईआर में किया गया है। इसके साथ ही 30 मार्च को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बीजेपीपी युवा मोर्चा के विरोध के दौरान केजरीवाल के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र है।
इसके साथ ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की।
केस दर्ज होने के बाद बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। जब तक केजरीवाल कश्मीर पंडितों से माफी नहीं मांगते तब तक केजरीवाल की आलोचना जारी रखेंगे। बग्गा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया था
इससे पहले भी पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था, लेकिन आज बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा नहीं है कि बग्गा पर सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई हो। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ एफआईर दर्ज हो चुका है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था।