Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल पर की थी टिप्पणी

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 06th 2022 10:51 AM -- Updated: May 06th 2022 06:09 PM
बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल पर की थी टिप्पणी

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, अरविंद केजरीवाल पर की थी टिप्पणी

बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मोहाली पुलिस ने तेजिंदर के खिलाफ साइबर सेल में मामला दर्ज किया था। इसी मामले में पंजाब पुलिस ने बग्गा की गिरफ्तारी की है। दरअसल बीजेपी नेता तेजिंदर बग्गा ने फिल्म कश्मीर फाइल्स (Kashmir Files) पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के विधानसभा में दिए गए बयान को लेकर टविटर पर टिप्पणी की थी। इसी टिप्पणी का जिक्र एफआईआर में किया गया है। इसके साथ ही 30 मार्च को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर बीजेपीपी युवा मोर्चा के विरोध के दौरान केजरीवाल के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र है। BJP, punjab police, Kashmir Files, Arvind Kejriwal, haryana इसके साथ ही तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर आरोप है कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए समाज को धर्म और जाति के आधार पर बांटने की कोशिश की। BJP, punjab police, Kashmir Files, Arvind Kejriwal, haryana केस दर्ज होने के बाद बग्गा ने एक वीडियो जारी कर कहा था कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल कर रही है। जब तक केजरीवाल कश्मीर पंडितों से माफी नहीं मांगते तब तक केजरीवाल की आलोचना जारी रखेंगे। बग्गा ने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने कश्मीरी पंडितों का अपमान किया है। इसे लेकर उन्होंने एक ट्वीट भी किया था BJP, punjab police, Kashmir Files, Arvind Kejriwal, haryana इससे पहले भी पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने दिल्ली पहुंची थी, लेकिन उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा था, लेकिन आज बग्गा को पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ऐसा नहीं है कि बग्गा पर सिर्फ अरविंद केजरीवाल पर टिप्पणी करने के लिए एफआईआर दर्ज की गई हो। इससे पहले छत्तीसगढ़ में भी बग्गा के खिलाफ एफआईर दर्ज हो चुका है, जिसमें बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप था।  


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK