मणिपुर में सीएम पर सस्पेंस खत्म, इस दिग्गज नेता को सौंपी गई प्रदेश की कमान
मणिपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक में एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुना गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक में केन्द्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और सह-पर्यवेक्षक किरेन रिजिजू मौजूद रहे। बीरेन सिंह जल्द ही राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। यह लगातार दूसरी बार होगा जब बीरेन सिंह मुख्यमंत्री बनेंगे।
बैठक के बाद केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि फैसला सभी की सर्वसम्मति से लिया गया है। यह सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो। केंद्र सरकार का आज पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान है।
एन बीरेन सिंह के साथ-साथ बीजेपी के वरिष्ठ विधायक टी. बिस्वजीत सिंह भी मुख्यमंत्री की रेस में थे। मणिपुर में मुख्यमंत्री को लेकर फैसला लेने से पहले एन बीरेन सिंह और विश्वजीत सिंह को दिल्ली बुलाया गया था। खबरें आईं थी कि भाजपा ने एन बीरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुन लिया है, लेकिन दोनों नेताओं को दिल्ली बुलाने के बाद इसपर सस्पेंस बना हुआ था।
बीरेन सिंह ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। 15 मार्च को बीरेन सिंह, विश्वजीत सिंह और प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी दिल्ली आए थे। तभी से ये सीएम रेस दिलचस्प बन गई थी और फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड के पाले में था।
मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीट जीत कर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है। बीजेपी 2017 में कांग्रेस की 28 सीटों की तुलना में सिर्फ 21 सीटें होने के बावजूद दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ के साथ हाथ मिलाकर सरकार बनाने में सफल रही थी। इस बार, बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा और बहुमत हासिल करने में कामयाब रही।