Advertisment

शाह का ममता पर हमला, बोले- बंगाल में TMC कर रही हिंसा, CRPF न होती तो बच निकलना था मुश्किल

author-image
Arvind Kumar
Updated On
New Update
शाह का ममता पर हमला, बोले- बंगाल में TMC कर रही हिंसा, CRPF न होती तो बच निकलना था मुश्किल
Advertisment
नई दिल्ली। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पत्रकारवार्ता में कहा कि अब तक चुनाव के 6 चरण समाप्त हो चुके हैं, इन 6 के 6 चरणों में सिवाय बंगाल के कहीं भी हिंसा नहीं हुई। उन्होंने कहा कि "मैं ममता जी को बताना चाहता हूं कि आप सिर्फ 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं और भाजपा देश के सभी राज्यों में चुनाव लड़ रही है। मगर कहीं पर भी हिंसा नहीं हुई, लेकिन बंगाल में हर चरण में हिंसा हुई इसका साफ़ मतलब है कि हिंसा TMC कर रही है।" शाह ने कहा कि मैं इतना कहना चाहता हूं कि अगर CRPF न होती तो मेरा वहां से बच निकलना बहुत मुश्किल था, सौभाग्य से ही मैं बचकर आया हूं। हमारे बहुत कार्यकर्ता मारे गए हैं, मुझ पर हमला होना भी स्वाभाविक था, इससे ये तय हो गया है कि TMC किसी भी हद तक जा सकती है।
Advertisment
Amit Shah PC शाह बोले- बंगाल में TMC कर रही हिंसा, CRPF न होती तो बच निकलना था मुश्किल अमित शाह ने कहा कि रोड शो से पहले ही वहां लगे पोस्टर फाड़ दिए गए। रोड शो शुरू हुआ, जिसमें अभूतपूर्व जनसैलाब उमड़ा, 2.30 घंटे तक शांतिपूर्ण तरीके से रोड शो चला। 3 बार हमले किये गए और तीसरे हमले में तोड़फोड़, आगजनी और बोतल में केरोसिन डालकर हमला किया गया। सुबह से पूरे कोलकाता में चर्चा थी कि यूनिवर्सिटी के अंदर से आकर कुछ लोग दंगा करेंगे। पुलिस ने कोई जांच नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार करने की कोशिश की गयी। शाह ने कहा कि जहां ईश्वर चंद्र विद्यासागर की प्रतीमा रखी है वो जगह कमरों के अंदर है। कॉलेज बंद हो चुका था, सब लॉक हो चुका था, फिर किसने कमरे खोले। ताला भी नहीं टूटा है, फिर चाबी किसके पास थी। कॉलेज में टीएमसी का कब्जा है। अमित शाह ने आगे कहा कि वोटबैंक की राजनीति के लिए महान शिक्षाशास्त्री की प्रतिमा का तोड़ने का मतलब है कि टीएमसी की उल्टी गिनती शुरू हो गई। Amit Shah PC नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी अध्यक्ष और अन्य भाजपा नेता वहीं अमित शाह ने घटना को लेकर चुनाव आयोग पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग मूक दर्शक बना है। चुनाव आयोग को तुरंत हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग क्यों चुप बैठा है? इन सब के बाद चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठ रहे हैं। यह भी पढ़ें :
Advertisment
 नरेंद्र मोदी अपनी छाती 56 इंच की बताते हैं, हमारा तो दिल 56 इंच का है : राहुल गांधी अमित शाह ने कहा कि मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि पांचवें और छठे चरण के बाद भाजपा अकेले पूर्ण बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है। सातवें चरण के बाद 300 सीटों से ज्यादा जीतकर हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाने जा रहे हैं। शाह ने कहा कि मैंने बंगाल की जनता के आक्रोश को देखा है, जैसी स्थिति वहां ममता दीदी ने बनाई है उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती। अमित शाह ने कहा कि अब बंगाल की जनता ममता को हटाने का मन बना चुकी है और मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं कि इस बार बंगाल में भाजपा 23 से अधिक सीटें जीतने जा रही है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आगे कहा कि मुझ पर एफआईआर दर्ज की गई है। ममता दीदी आपकी एफआईआर से हम भाजपा वाले नहीं डरते। हमारे 60 से ज्यादा कार्यकर्ताओं की जान आपके गुंडों ने ले ली है फिर भी हमने अपना अभियान नहीं रोका है। अगर आप ये संदेश देना चाहती हैं कि मुझ पर एफआईआर करके भाजपा के कार्यकर्ता डर जाएंगे, मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि भाजपा का कार्यकर्ता और वहां की जनता सातवें चरण में और भी ज्यादा आक्रोश के साथ आपके खिलाफ मतदान करने जा रहे हैं। यह भी पढ़ेंअमित शाह के रोड शो के दौरान हुई हिंसा पर यह बोलीं ममता बनर्जी-
election-commission ptc-news bjp-president-amit-shah lok-sabha-election-2019 violence-in-west-bengal save-bengal save-democracy tmc-workers
Advertisment

Stay updated with the latest news headlines.

Follow us:
Advertisment