Fri, Apr 26, 2024
Whatsapp

'केजरीवाल के अच्छे कार्यक्रमों को अपनाएगी भाजपा'

Written by  Arvind Kumar -- February 16th 2020 03:04 PM
'केजरीवाल के अच्छे कार्यक्रमों को अपनाएगी भाजपा'

'केजरीवाल के अच्छे कार्यक्रमों को अपनाएगी भाजपा'

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) सिरसा की सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की वापसी को लेकर भाजपा में चिंतन मंथन चल रहा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के अच्छे कार्यक्रमों को भाजपा सरकार भी अपनाने का कार्य करेगी। सुनीता दुग्गल ने इस मौके पर विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर हमला बोला। सांसद दुग्गल ने कहा कि विरोधी नेता केवल बयानबाजी में जुटे हैं लेकिन उनकी सरकार को जनहित के कार्य करने हैं और उन कार्यों को करने में जुटे हुए हैं। सांसद ने कहा कि सिरसा में बंजर भूमि का सदुपयोग किया जाएगा। साथ ही विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट भी बंजर भूमि पर स्थापित करने के प्रयास किए जाएंगे। [caption id="attachment_389427" align="aligncenter" width="700"]BJP will adopt Kejriwal's good programs Says Sunita Duggal 'केजरीवाल के अच्छे कार्यक्रमों को अपनाएगी भाजपा'[/caption] दरअसल सांसद सुनीता दुग्गल आज सिरसा में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में केजरीवाल की वापसी कुछ अच्छे कार्यक्रमों की वजह से हुई है। भाजपा भी ऐसे कार्यक्रमों को अपनाने का काम करेगी। विपक्षी नेताओं की लगातार हो रही बयानबाजी पर दुग्गल ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई और काम नहीं है इसलिए वह बयानबाज़ियों में उलझे हैं। उनकी सरकार को जनहित के कार्य करने हैं। शीघ्र ही जनता के लिए और भी अच्छे कार्य किए जाएंगे। [caption id="attachment_389426" align="aligncenter" width="700"]BJP will adopt Kejriwal's good programs Says Sunita Duggal 'केजरीवाल के अच्छे कार्यक्रमों को अपनाएगी भाजपा'[/caption] जम्मू तवी के डबवाली में ठहराव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में दुग्गल ने कहा कि केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और केंद्रीय राज्यमंत्री से उनकी लगातार इस मुद्दे पर बातचीत हुई है। इसके लिए पूरे देश में समीक्षा चल रही है। जहां गाड़ियों का ठहराव उचित होगा वहीं ठहराव करवाया जाएगा। इसको लेकर नीति बन रही है। यह भी पढ़ेंपुलिस को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात

---PTC NEWS---

Top News view more...

Latest News view more...