Sun, Jul 20, 2025
Whatsapp

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराया, कैप्टन का चन्नी पर निशाना, कहा: भांगड़ा करने की जगह रहें एक्टिव

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- December 18th 2021 04:01 PM -- Updated: December 18th 2021 04:23 PM
बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराया, कैप्टन का चन्नी पर निशाना, कहा: भांगड़ा करने की जगह रहें एक्टिव

बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन गिराया, कैप्टन का चन्नी पर निशाना, कहा: भांगड़ा करने की जगह रहें एक्टिव

पंजाब: पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ और अन्य तरीकों से नापाक कोशिशों को अंजाम देने में लगा रहता है। पाकिस्तान की इन नाकाम कोशिशों को भारतीय सेना ने हर बार नाकाम किय है। इस बार पाकिस्ता ने पंजाब के फिरोजपुर सीमा क्षेत्र (Ferozpur Border Area) में कम ऊंचाई पर उड़ रहे एक हेक्साकॉप्टर (ड्रोन) को शुक्रवार रात सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने मार गिराया। [caption id="attachment_559561" align="alignnone" width="300"]BSF Pakistani drone Ferozepur Punjab Capt Amarinder Singh cm Channi, बीएसएप, पाकिस्तानी ड्रोन, फिरोजपुर पंजाब, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, सीएम चन्नी बीएसएफ(फाइल फोटो)[/caption] यह हेक्साकॉप्टर (Hexacopter) ‘मेड इन चाइना’ (MADE IN CHINA) है। सूत्रों के मुताबिक, इस ड्रोन ने पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। पंजाब में हेक्साकॉप्टर पकड़े जाने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) पर निशाना साधा।  

कैप्टन ने कहा, ‘पूरे दिन भांगड़ा करने के बजाय सीएम पंजाब को अपने गृह मंत्री को एक्टिव होने और इनकार मोड से बाहर आने की सलाह देनी चाहिए। अगर आपके पार्टी अध्यक्ष आपकी बात सुनते हैं तो उनसे भी अपने बड़े भाई इमरान खान से हमारे सीमावर्ती राज्य पंजाब को परेशान करने की कोशिश बंद करने के लिए कहें।’ [caption id="attachment_559559" align="alignnone" width="300"]cm Channi पाकिस्तानी ड्रोन[/caption] बीएसएफ ने एक बयान में बताया, ‘शुक्रवार रात करीब 11:10 बजे अमरकोट के पास बॉर्डर आउट पोस्ट पर बीएसएफ पैट्रोलिंग टीम को गूंजन की एक आवाज सुनाई दी। ड्रोन काफी नीचे उड़ रहा था और यह अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 300 मीटर और बीएसएफ के घेरे से 150 मीटर की दूरी पर देखा गया। बीएसएफ की कई टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही हैं, ताकि इसका पता चल सके कि ड्रोन का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया गया।’ [caption id="attachment_559560" align="alignnone" width="300"]BSF Pakistani drone Ferozepur Punjab Capt Amarinder Singh cm Channi, बीएसएप, पाकिस्तानी ड्रोन, फिरोजपुर पंजाब, कैप्टन अमरेंद्र सिंह, सीएम चन्नी पाकिस्तानी ड्रोन[/caption] बता दें कि पिछले कुछ महीनों में अमृतसर ग्रामीण, कपूरथला, फाजिल्का और तरनतारन से भी टिफिन बम बरामद हुए हैं। यह पहला मौका नहीं जब पाकिस्तान ने सीमा पार इस तरह के ड्रोन भेजे हैं। पाकिस्तान भारत-पाक सीमा पर कई बार ड्रोन के जरिए अशांति फैलाने का काम कर चुका है।

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK
PTC NETWORK